भारत देश में बढती हुई आबादी के साथ साथ यहाँ समाज में अनेक प्रकार की समस्याओ जैसे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, परीक्षाओ में प्रतियोगिता के स्तर वृद्धि, पारिवारिक सम्बन्धो में ह्राष, पारिवारिक विघटन, तलाक, बटवारे, एकांकी परिवारों की संख्या में वृद्धि, लोगो के आकांक्षाओं के स्तर का अत्यधिक ऊँचा होंने के कारण असंतुष्टि और मानसिक तनाव में वृद्धि हो रही है जिसके फलस्वरूप लोगो में मानसिक रोगो से ग्रस्त होने की सम्भावना भी अधिक हो गयी है। मानसिक रोगो के लिए भारत सरकार विभिन्न मनोचिकित्साल्यों की स्थापना की गयी है उन्ही संस्थानों में से एक संस्था वाराणसी के सरसुंदर लाल चिकित्सालय द्वारा संचालित एक विभाग के रूप में मनोचिकित्सा विभाग भी है।
यहाँ पर मानसिक रोगो के इलाज हेतु अनुकूल सुविधाएं उपलब्ध है यहाँ पर कुशल प्रशिक्षित मनोचिकित्सा विशेषज्ञों , मनोविज्ञान विशेषज्ञों, मनोचिकित्स्काय समाज कार्य कर्ताओ और नर्सिंग स्टाफ द्वारा मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्तियों का इलाज किया जाता है।
यहाँ पर मनोचिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में निम्न लिखित डॉक्टर उपलब्ध है:
- प्रोफेसर ए. एस. श्रीवास्तवा
- प्रोफेसर संजय गुप्ता
- प्रोफेसर मोना श्रीवास्तवा
- डॉ जे.एस. यादव
- डॉ. पंकज सुरेका
- डॉ. पंकज गुप्ता
- डॉ ए. के. पांडेय
यहाँ पर सभी प्रकार के मनोरोग जैसे अवसाद, उन्माद, मनोविडिलता या स्किजोफ्रेनिआ, बाइपोलर डिसऑर्डर, मनोग्रस्तता बाध्यता विकार, निद्रा सम्बन्धी, नशा मुक्ति आदि रोगो का इलाज किया जाता है।
यदि आप किसी भी प्रकार की सलाह और परामर्श चाहते है तो सरसुंदर लाल हॉस्पिटल के OPD में कमरा नंबर
210 में मिल सकते है। इसके बारे अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में लिखे।
No comments:
Post a Comment